वोडाफोन और आईडिया यूजर्स को बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगा खास प्लान का फायदा

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन और आईडिया का आज से करीब दो साल पहले 31 अगस्त 2018 को मर्जर हुआ है और दोनों इस तरह टेलीकॉम सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियाँ मिलकर एक कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड बन गई थी। लेकिन इस मर्जर के दो साल बाद भी कई यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर तमाम तरह की सुविधाओं का फयदा नहीं मिल पा रहा था। लेकिन अब वोडाफोन-आईडिया ने अपने पोस्टपेड कंसॉलिडेशन के पूरे होने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब आईडिया के पोस्टपेड यूज़र्स को एक तरह की सर्विस दी जा सकेगी।
मिलेंगी ये नई सुविधाएँ, पुराने आइडिया पोस्टपेड यूजर्स अब रेड फैमिली सब्सक्रिप्शन का लाभ भी उठा पाएंगे, जिसमें पूरी फैमिली का एक ही बिल आता है। इसके अलावा उन्हें भी वोडाफोन प्ले सर्विस का फायदा मिलेगा। यूनिफॉर्म कस्टमर सर्विस के तहत आइडिया यूजर्स भी वोडाफोन ऐप, IVR, USSD और वेबसाइट का इस्तेमाल प्रॉडक्ट, सर्विस और पेमेंट करने के लिए कर पाएंगे।

You cannot copy content of this page