कोरोना, नागरिकों को जागरूक करने कलेक्टर व एसपी ने निकले शहर की सड़कों पर, की सावधानी बरतने की अपील (वीडियो)

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढऩे पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र देव भूरे व एसपी प्रशांत ठाकुर ने शहर भ्रमण किया। वे पैदल ही बाजार व रिहायसी क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को बीमारी के बारे में अगाह करना था। साथ ही संदेश देना था कि वे फिजिकल डिस्टेंस का पालन करे और अनिवार्य रुप से मास्क लगाने की समझाइश दी। दो व्यक्तियों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी का गेप हो। इस दौरान सीएसपी विवेक शुक्ला, निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।