शराब दुकान हटाने भाजपाइयों ने खोला मोर्चा, बड़ों के साथ बच्चे भी उतरे सड़क पर, जलाया सीएम और आबकारी मंत्री का पुतला

दुर्ग (छत्तीसगढ़). नयापारा रोड स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर भाजपाइयों ने मोर्चा निकाला। मोर्चा में बड़ों के साथ बच्चे भी शामिल हुए। बच्चों ने भाजपा का झंडा थामकर भीड़ बढ़ाई, वहीं बड़ों ने सीएम भूपेश बघले और आबकारी मंत्री का पुतला जलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

भाजपा नेता कांशीनाथ शर्मा की अगुवाई में भाजपाइयों ने नया पारा में रैली निकाली। इस दौरान प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा के प्रतीक स्वरूप पुतले का दहन भी किया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। भाजपा नेता कांशीनाथ शर्मा ने बताया कि नयापारा रोड पर मुख्य मार्ग पर शराब दुकान खोल दिया गया है। यहां पूरे दिन के अलावा देर रात तक शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। शराब दुकान खुलने के बाद नयापारा सहित आसपास के इलाकों में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। इसके अलावा मार्ग पर दुर्घटना भी रोज की बात हो गई है। ऐसे में शराब दुकान अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना चाहिए। मोर्चा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।