मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पखांजूर में किया 254.15 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

कांकेर, पखांजूर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज कांकेर जिले के पखांजूर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग की भलाई और प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि बस्तर अंचल में सड़क, स्कूल, पेयजल, आवास और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कुल 254.15 करोड़ रुपये के 68 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें 215.41 करोड़ रुपये की लागत से 43 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 38.74 करोड़ रुपये की लागत से 25 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। उन्होंने पखांजूर से मायापुर सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए 8.78 करोड़ रुपये, खेल परिसर निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये, सिविल अस्पताल के मरम्मत कार्य के लिए 30 लाख रुपये और नालंदा परिसर लाइब्रेरी निर्माण की घोषणा भी की।

जनता से किए वायदों को पूरा कर रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का एक वर्ष 13 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है और इस दौरान जनता से किए गए वायदों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। उन्होंने बताया कि किसानों को सुशासन दिवस पर अंतर राशि का भुगतान किया गया और तेंदूपत्ता संग्राहकों का पारिश्रमिक 4000 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये किया गया है।

विशेष योजनाओं से बस्तर को विकास की ओर अग्रसर करना

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में “नियद नेल्ला नार” योजना के माध्यम से ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए पीएम जनमन योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि नई उद्योग नीति से व्यवसाय और उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सराहा सरकार का कार्यकाल

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि साय सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में किसानों, महिलाओं और समाज के हर वर्ग के लिए सकारात्मक कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की 70 लाख महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जा रहे हैं।

अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी किया संबोधित

कार्यक्रम में अंतागढ़ विधायक श्री विक्रम देव उसेंडी, कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम, नगर पंचायत पखांजूर की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका साहा, पूर्व विधायक श्री देवलाल दुग्गा और अन्य जनप्रतिनिधिगण ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री असीम रॉय की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *