अब ऑनलाइन भी जुड़वा सकेंगे मतदाता सूची में नाम, एक माह तक चलेगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने-कटवाने के लिए मतदाताओं को मतदान केंद्र जाने की बाध्यता खत्म कर दिया गया है। मतदाता अब ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा अथवा कटवा सकेंगे। इसके अलावा सूची में सुधार के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए यह व्यववस्था कराई।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अगले एक महीने तक निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कराया जाएगा। इस दौरान यह व्यवस्था लागू रहेगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों में बीएलओ के पास भी आवेदन देकर मतदाता सूची में संशोधन का कार्य कराया जा सकेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में भी 15 जनवरी तक मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। इसमें 1 जनवरी 2020 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालों के नाम मतदाता सूची में जोड़ जाएगा। इसके अलावा नाम काटने व सूची में संशोधन के लिए भी दावा-आपत्ति स्वीकार किया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सूची वेबसाइट पर भी ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है।
मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 16 दिसंबर को कर दिया गया है। इस सूची पर 15 जनवरी तक दावा आपत्ति की जा सकेगी। दावा आपत्तियों का निराकरण 27 जनवरी को किया जाएगा। डाटाबेस में अपेडेशन व पूरक सूची की तैयारी व मुद्रण का कार्य 4 फरवरी तक होगा। इसके बाद 7 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
वर्तमान में जिले में मतदाता व केंद्रों की स्थिति
विधानसभा क्षेत्र पाटन में फिलहाल 200746 मतदाता है। इसी तरह दुर्ग ग्रामीण में 205827 मतदाता, दुर्ग शहर में 212686 मतदाता, भिलाई में 162312 मतदाता, वैशाली नगर में 234052 मतदाता, अहिवारा में 223372 मतदाता, साजा (आंशिक) में 80472 और बेमेतरा (आंशिक) में 17068 मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र पाटन में इस समय कुल मतदान केन्द्र 241 हैं। इसी तरह दुर्ग ग्रामीण में 221 मतदान केन्द, दुर्ग शहर में 208 मतदान केन्द्र, भिलाई नगर में 163 मतदान केन्द्र 163, वैशाली नगर में 237 मतदान केन्द्र, अहिवारा में 252 मतदान केन्द्र, साजा (आंशिक) में 99 मतदान केन्द्र और बेमेतरा (आंशिक) में 22 मतदान केन्द्र हैं।