दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले के नागरिकों के टीकाकरण को लेकर उत्साह और स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत के बूते दुर्ग जिले में केवल 6 दिनों में 45 प्लस आयु के 65 प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूरा हो गया है। जिले में 3 लाख 65 हजार से अधिक लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं इनमें 2 लाख 16 हजार 947 लोगों का वैक्सीनेशन आज की तिथि तक पूरा हो चुका है। यह लगभग 65 प्रतिशत है।
आगामी 1 हफ्ते में यदि वैक्सीन की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में आने पर लक्ष्य को पूरा कर लेने की उम्मीद है। इस तरह केवल एक पखवाड़े में ही टीकाकरण का लक्ष्य जिले में पूरा हो जाएगा। बता दें कि जिले में स्वास्थ्य विभाग ने हर दिन वैक्सीनेशन कार्य कराया और इसके लिए व्यापक तैयारियां की जिले में भिलाई स्टील प्लांट जैसे बड़े प्लांट के कर्मचारियों अधिकारियों के लिए कैंप लगाए गए और 1 हफ्ते के भीतर ही इस कैंप में सभी 45 वर्ष से अधिक अधिकारी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन पूरा होने की उम्मीद है।
जिले में हो रहे वैक्सीनेशन में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और इसके साइड इफेक्ट बिल्कुल न्यूनतम रहे हैं। टीकाकरण की प्रगति से इस बात की उम्मीद है कि जितने जल्दी टीका का दायरा जिले में बढ़ेगा, कोविड के रोकथाम के लिए उतनी ही मदद मिलेगी। कोविड वैक्सीनेशन की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में होने पर अगले 1 हफ्ते के भीतर ही 45 वर्ष से अधिक के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन हो जाएगा और इसके बाद अगले चरण की कार्रवाई शुरू हो सकेगी। इसके लिए 30 अप्रैल तक लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तत्परता और जिला प्रशासन की मॉनिटरिंग से यह लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल हुई।