निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, 65 की उम्र से अधिक और कोरोना मरीजों को मिलेगी पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा

नई दिल्ली। कोरोना को देखते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग ने 65 साल की उम्र से अधिक के लोगों कोपोस्टल बैलेट से मतदान करने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज भी पोस्टल बैलट के जरिए अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग का यह फैसला बिहार चुनाव में लागू होगा।
आपको बता दें कि पिछले साल 22 अक्टूबर को कानून मंत्रालय द्वारा अधिसूचना के मुताबिक चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए 80 साल के अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी गई थी। मंत्रालय ने मतपत्र से मताधिकार देने के लिए निर्वाचन संचालन नियम 1961 में संशोधन करते हुए इन्हें ‘अनुपस्थित मतदाता’ की श्रेणी में शामिल किया था।