लाकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे दुर्ग के विद्यार्थी वापसी के लिए यहां करें संपर्क

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अन्य राज्यों में अध्ययनरत दुर्ग जिले के विद्यार्थी जो लाकडाउन में फंसे हैं और वापस आना चाहते हैं। ऐसे विद्यार्थी अपनी जानकारी जिला प्रशासन को दे सकते हैं। इसके लिए निर्धारित प्रारूप में जानकारी डिप्टी कलेक्टर रविराज ठाकुर के मोबाइल नंबर 73895-77569 पर व्हाटसएप के माध्यम से प्रेषित की जा सकती है। प्रारूप में उन्हें जिले का नाम, छात्र/छात्रा का पूरा नाम, मोबाइल नंबर, जिस शहर में वर्तमान में छात्र-छात्रा रह रहे हैं उसका नाम, उनका वर्तमान पता, जहां पढ़ाई कर रहे हैं उस संस्था की विस्तृत जानकारी, पिता अथवा अभिभावक  का नाम, अभिभावक का संपर्क नंबर, अभिभावक के पूरे पते की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही छात्र-छात्रा को अपना परिचय पत्र भी संलग्न करना होगा।

2 thoughts on “लाकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे दुर्ग के विद्यार्थी वापसी के लिए यहां करें संपर्क

  1. hi there
    I have just checked 4thnation.com for the ranking keywords and seen that your SEO metrics could use a boost.

    We will improve your SEO metrics and ranks organically and safely, using only whitehat methods, while providing monthly reports and outstanding support.

    Please check our pricelist here, we offer SEO at cheap rates.
    https://www.hilkom-digital.de/cheap-seo-packages/

    Start increasing your sales and leads with us, today!

    regards
    Hilkom Digital Team
    support@hilkom-digital.de

Comments are closed.