कर्फ्यू के बावजूद कर रहे थे दुकान संचालित, उड़नदस्ता ने वसूला 12 हजार का जुर्माना

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत उड़नदस्ता की टीम लॉक डाउन एवं धारा 144 का कड़ाई से पालन कराने शहर के विभिन्न स्थलों में निरीक्षण करते हुए आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत आज उड़नदस्ता की टीम द्वारा नेहरू नगर, खुर्सीपार, कैंप क्षेत्र, वैशाली नगर क्षेत्र, रामनगर, लिंक रोड, पावर हाउस के समीप, मॉडल टाउन, स्मृति नगर, राधिका नगर, कुरूद, नंदनी रोड, बापूनगर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

इन क्षेत्रों में बांगड़ा किराना स्टोर के संचालक बाबूराम देवांगन द्वारा फोटोकॉपी मशीन सेंटर चलाने एवं सामग्री विक्रय करते पाए जाने पर दुकान बंद करवाकर 5000 रुपए अर्थदंड वसूल किया गया! मां शीतला किराना स्टोर एवं जनरल स्टोर श्री राम चौक वार्ड क्रमांक 14 मुक्तिधाम के समीप के संचालक प्यारेलाल चंद्राकर द्वारा किराना दुकान खोलकर सामग्री विक्रय करते पाए जाने पर दुकान बंद कराकर 5000 रुपए अर्थदंड वसूल किया गया। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 14 मुक्तिधाम के समीप ही आटा चक्की दुकान में भीड़ बढ़ाने एवं दुकान खोल कर रखने पर 2000 रुपए अर्थदंड वसूल करते हुए बंद कराया गया। आपको बता दें कि दिनांक 16 अप्रैल की शाम 6ः00 बजे से 19 अप्रैल की मध्यरात्रि तक केवल अत्यावश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है, जिसका कड़ाई से पालन कराने निगम भिलाई की टीम कार्यवाही कर रही है! आम जनता से भी अपील है कि घरों पर ही रहे, स्वयं सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में मददगार बने।

You cannot copy content of this page