लाॅकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने वाले कारोबारियों पर उड़नदस्ता की टीम ने लगाया जुर्माना

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु केंद्र शासन द्वारा लाॅकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर तथा जिला प्रशासन से छूट प्राप्त दुकानों को छोड़कर कोई भी दुकान नहीं खोला जाना है। आदेश का सख्ती से पालन कराने भिलाई नगर निगम की उड़नदस्ता टीम ने आज वार्ड 6 सुपेला, आकाशगंगा, रामनगर, पाॅवरहाउस, वैशालीनगर, नंदनीरोड, खुर्सीपार, नेहरू नगर, क्षेत्र के अंतर्गत दौरा किये इस दौरान अनावश्यक रूप से खुले हुए दुकान संचालकों पर चालानी कार्यवाही की गई। दुकानों को बंद कराया गया।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु लाॅक डाउन का पालन कराने लोगों से घरों में रहने एवं एक जगह एकत्र न होने की अपील कर समझाइश दी जा रही है, ताकि आमजन को इस जानलेवा बीमारी के संक्रमण के प्रभाव से बचाया जा सके।व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य द्वारा शासन के आदेश का उल्लंघन न करें इसका निरिक्षण करने निगम की तोड़फोड़ दस्ता एवं उड़नदस्ता की टीम लगातार संपूर्ण भिलाई निगम का निरिक्षण कर रही है। भीड़ पाए जाने वाले दुकानों को समझाइश देकर बंद भी कराया जा रहा है। शासन द्वारा घोषित किए गए लॉक डाउन एवं जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू करने के बाद इसका कड़ाई से पालन कराने निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर उड़नदस्ता एवं तोड़फोड़ दस्ता की टीम शहर के सभी प्रमुख बाजारों का निरिक्षण कर रही है और शासन-प्रशासन के आदेश का पालन न करने वाले प्रतिष्ठानों, दुकानों को कड़ी चेतावनी दी जा रही है। गली मोहल्लों के पान ठेला, चाय ठेला, जैसी छोटी छोटी दुकानों का भी लगातार निरिक्षण किया जा रहा है। निगम की उड़नदस्ता टीम ने लाॅकडाउन की स्थिति में गुप्ता हार्डवेयर वार्ड 6 सुपेला द्वारा दुकान खोलने पर 2000 रुपए अर्थदण्ड लिया गया। बलीराम सिंह हार्डवेयर सुपेला बाजार में दुकान खुलने पर 2000 रुपए अर्थदण्ड लिया। इसी प्रकार सुपेला बाजार के खण्डेलवाल किराना स्टोर्स से भीड़ बढ़ाने के कारण 10,000 हजार का अर्थदण्ड लिया गया। न्यू चौहान किराना स्टोर्स के यहां भीड़ लगाकर सामान देते पाए जाने पर 1000 हजार अर्थदण्ड तथा डी मार्ट चौहान टाउन जुनवानी द्वारा ग्राहकों के बीच दूरी न बनाकर रखने पर सख्त कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई। लोगों के बीच परस्पर दूरी बनवाई गई। उड़नदस्ता की टीम समझाईश दे रही है कि किराना दुकान, सब्जी, दुध, रिचार्ज दुकान एवं अन्य दुकानों पर लोगों की अधिक भीड़ पाई गई और दूरी नहीं पाई गई तो दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा हाथों का बार बार सेनेटाइज करने तथा लोगों से दूरी बनाने की अपील की गई।