दुर्ग, 2 मई — शहर के पुराने बस स्टैंड और इंदिरा मार्केट क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ी और सख्त कार्रवाई देखने को मिली, जब नगर पालिक निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए सख्ती से अभियान चलाया। सुबह 10 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई शाम तक चलती रही, जिसमें 58 से अधिक अवैध दुकानों और ठेलों को हटाया गया।
यह अभियान आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर चलाया गया, जिसका नेतृत्व भवन अधिकारी गिरीश दिवान, राजेंद्र ढाबाले, बाजार अधिकारी शुभम गोइर, और अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार ने किया।

कार्रवाई से पहले व्यापारियों में भारी नाराजगी देखी गई और उन्होंने विरोध भी दर्ज कराया। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। बावजूद इसके, नगर निगम की कार्रवाई नहीं रुकी और कई दुकानदार खुद ही अपना अतिक्रमण समेटने लगे।
इस पूरे अभियान के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन, दुर्ग थाना टीआई विजय यादव, मोहन नगर टीआई शिव चंद्रा, बाजार विभाग के ईश्वर वर्मा व शशिकांत यादव, यातायात पुलिस के एएसआई रमेश कुमार दुबे और सीएसएफ जवान मौजूद रहे।
बाजार अधिकारी शुभम गोइर ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त करना और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती थी और शहर की सुंदरता भी प्रभावित हो रही थी।
अब जब अतिक्रमण हटा दिया गया है, तो पुराने बस स्टैंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात में सुधार और साफ-सफाई का नया अनुभव देखने को मिल रहा है।
