दुर्ग, 28 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव और श्री हितेश पिस्दा ने जनसामान्य से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनदर्शन कार्यक्रम में आज कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अवैध कब्जा हटाने, आवासीय पट्टा दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, भूमि सीमांकन और आर्थिक सहायता राशि जैसी विभिन्न समस्याएं प्रमुख रहीं।

प्रमुख शिकायतें और निर्देश:
- संत रविदास नगर, वार्ड 37, केम्प-2, भिलाई के रहवासियों ने नहर किनारे केनाल रोड चौड़ीकरण को लेकर शिकायत दर्ज कराई। नागरिकों ने बताया कि पहले 30 फीट रोड के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अब 40 फीट सर्वे कर निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। नागरिकों ने रोड की चौड़ाई अधिकतम 20 फीट तक सीमित करने की मांग की। इस पर डिप्टी कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को परीक्षण कर उचित कार्रवाई करने को कहा।
- ग्राम घुघवा (क), तहसील पाटन के एक निवासी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली भूमि पर मकान निर्माण में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत की। डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा ने सीईओ जनपद पंचायत पाटन को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
- खुर्सीपार, वार्ड 49 में वृंदावन होटल के पास खुलने वाली शराब दुकान के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। नागरिकों ने कहा कि यह क्षेत्र रिहायशी है और शराब दुकान से असामाजिक गतिविधियों के बढ़ने की आशंका है। इस पर डिप्टी कलेक्टर ने आबकारी विभाग को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
- विराट नगर, वार्ड 51, बोरसी के नागरिकों ने स्थायी विद्युत पोल की मांग रखी। बताया गया कि 10-15 मकान अस्थायी कनेक्शन पर निर्भर हैं, जिससे अत्यधिक भुगतान और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। डिप्टी कलेक्टर ने सीएसपीडीसीएल को क्षेत्र का निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे और समस्याओं के तत्काल निराकरण की दिशा में पहल की गई।
