संभल हिंसा मामला: शाही जामा मस्जिद समिति अध्यक्ष ज़फर अली गिरफ्तार, इलाके में बढ़ी सुरक्षा

संभल: उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को शाही जामा मस्जिद समिति के अध्यक्ष ज़फर अली को संभल हिंसा मामले में गिरफ्तार कर लिया। यह हिंसा 24 नवंबर 2023 को हुई थी। इससे पहले दिन में ज़फर अली को विशेष जांच दल (SIT) ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

गिरफ्तारी को लेकर विवाद

ज़फर अली के बड़े भाई ताहिर अली ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जानबूझकर उन्हें न्यायिक आयोग के सामने गवाही देने से रोकने के लिए गिरफ्तार किया है। ताहिर अली ने कहा, “ज़फर को सोमवार को आयोग के सामने बयान देना था, लेकिन पुलिस ने उन्हें जेल भेजने की साजिश रची।”

संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने ज़फर अली की गिरफ्तारी की पुष्टि की, लेकिन ज्यादा जानकारी साझा नहीं की। वहीं, कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि ज़फर अली को SIT ने बयान दर्ज करने के लिए हिरासत में लिया था।

ज़फर अली का बयान

गिरफ्तारी के बाद ज़फर अली ने कहा, “मैंने किसी भी तरह की हिंसा को बढ़ावा नहीं दिया।” उन्होंने पुलिस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताया।

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

गिरफ्तारी के बाद संभल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कोतवाली क्षेत्र में PAC और RRF बलों की तैनाती की गई है और शहर में फ्लैग मार्च भी किया गया।

संभल के सर्किल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी ने कहा, “कोई नई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। इलाके में शांति बनी हुई है और पुलिस व्यवस्था को मजबूत किया गया है।”

मुगलकालीन मस्जिद विवाद का केंद्र

गौरतलब है कि शाही जामा मस्जिद लंबे समय से विवादों में रही है। हाल ही में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें दावा किया गया कि यह मस्जिद एक प्राचीन हिंदू मंदिर के स्थल पर बनी है। इस विवाद के चलते क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *