नागपुर हिंसा पर सख्त हुई सरकार, दंगाइयों से होगी नुकसान की भरपाई – फडणवीस

नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को नागपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दंगाइयों से नुकसान की भरपाई कराने और जरूरत पड़ने पर बुलडोजर कार्रवाई की चेतावनी दी।

क्या है पूरा मामला?

👉 17 मार्च को नागपुर में हिंसा भड़क गई, जब अफवाह फैली कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक प्रदर्शन के दौरान कुरान की आयत लिखी चादर जला दी गई
👉 असली मामलाऔरंगजेब की कब्र की एक प्रतिकृति जलाई गई थी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हुआ।
👉 इसके बाद पत्थरबाजी और आगजनी शुरू हो गई।

मुख्यमंत्री का सख्त रुख

👉 फडणवीस ने कहा कि नागपुर हिंसा के पीछे जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा
👉 अब तक 105 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें 10 नाबालिग भी शामिल हैं।
👉 सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों को भी आरोपी बनाया जाएगा
👉 68 सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट की गई हैं और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई जारी है।
👉 जो दंगाइयों की मदद कर रहे थे, उनके खिलाफ भी केस दर्ज होगा

बुलडोजर एक्शन की चेतावनी

👉 फडणवीस ने साफ कहा कि दंगाइयों से हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी
👉 अगर वे पैसे नहीं देते, तो उनकी संपत्ति जब्त कर नीलाम की जाएगी
👉 जरूरत पड़ने पर बुलडोजर कार्रवाई भी की जाएगी

विदेशी साजिश पर जांच जारी

👉 मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल यह तय नहीं किया जा सकता कि इस हिंसा में विदेशी या बांग्लादेशी तत्व शामिल थे या नहीं
👉 इस एंगल से भी जांच जारी है

नए गिरफ्तारियां और FIR

👉 शुक्रवार को पुलिस ने 14 और लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हामिद इंजीनियर भी शामिल हैं।
👉 तीन नई FIR दर्ज की गई हैं