साईंस कालेज भूगर्भशास्त्र विभाग के 12 विद्यार्थी अधिकारी पदों पर चयनित

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के भूगर्भशास्त्र विभाग के 12 विद्यार्थी विगत 5 वर्षों में शासकीय सेवा एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अधिकारी के पद पर चयनित हुये है। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह तथा भूगर्भशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीनिवास देशमुख ने बताया कि भूगर्भशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर तथा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर आदि की परीक्षा उत्तीर्ण कर राजपत्रित अधिकारी पद पर पदस्थ होने का गौरव हासिल किया गया है। इन शासकीय संस्थाओं के अलावा भूगर्भषास्त्र विभाग के विद्यार्थी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम, मिनरल एक्सप्लोरेषन कार्पोरेषन लिमिटेड, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी आदि संस्थाओं में उच्च अधिकारी के पद पर चयनित हुये है।

भूगर्भशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि विभाग के डॉ. बेनीधर देशमुख इग्नू नई दिल्ली में एसोसियट प्रोफेसर, अमित सोनी, जयेश चौरेसिया, रितु प्रज्ञा चौरेसिया, जी.एस.आई. में वरिष्ठ भूवैज्ञानिक के पद पर, डायरेक्ट्रेट जियोलॉजी तथा माइनिंग में मंदीपसिंह, परमानंद खुंटे जियोलॉजिस्ट के पद पर तथा आदित्य मानकर एवं खिलावन सिंह भूआर्य, खनिज निरीक्षक के पद पर तथा भुवनेश्वरी पटले, मध्यप्रदेष में जियोलॉजिस्ट के पद पर, श्वेता चौधरी एनएमडीसी हैदराबाद में वरिष्ठ भूवैज्ञानिक के पद पर, सुहांशु निगम एवं भुवनेष्वर कुमार मिनरल एक्सप्लोरेषन कार्पोरेशन लिमिटेड, नागपुर में भूवैज्ञानिक के पद पर चयनित हुये है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने भूगर्भशास्त्र विभाग की इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि किसी एक विभाग से इतनी बड़ी संख्या में राजपत्रित अधिकारी के रूप में चयन महाविद्यालय के लिए मील का पत्थर साबित होगा। डॉ. ंिसंह ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने में सहायता के लिए प्राध्यापकों के द्वारा ली जाने वाली विशेष कक्षाओं के अलावा प्रोफेशनल कोचिंग संस्थाओंं द्वारा भी विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने महाविद्यालय प्रशासन प्रयासरत है।