पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक खत्म: 346 बंधक मुक्त, 33 आतंकी और 21 यात्री मारे गए

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों ने जैफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर 21 यात्रियों और 4 अर्धसैनिक बल (फ्रंटियर कॉर्प्स) के जवानों की हत्या कर दी। पाकिस्तान सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने बताया कि सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर सभी आतंकियों को मार गिराया और यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया।

कैसे हुआ हमला?

➡️ जैफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी।
➡️ ट्रेन में करीब 400 यात्री सवार थे और इसमें 9 कोच थे।
➡️ BLA आतंकियों ने विस्फोटकों से ट्रेन को पटरी से उतार दिया और हाईजैक कर लिया।
➡️ यह घटना क्वेटा से 160 किमी दूर गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाके में हुई।
➡️ सेना की जवाबी कार्रवाई में 33 आतंकवादी मारे गए।

मारे गए 27 सैनिक थे ड्यूटी से छुट्टी पर

एक सेना अधिकारी ने AFP को बताया कि ट्रेन में सफर कर रहे 27 सैनिक जो ड्यूटी से छुट्टी पर थे, उन्हें भी आतंकियों ने मार दिया। इसके अलावा, सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के दौरान एक सैनिक भी शहीद हुआ।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले पर शोक जताते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा—
“पूरे देश को इस कायराना आतंकी हमले से गहरा सदमा पहुंचा है। हम मासूम नागरिकों की हत्या की निंदा करते हैं और पाकिस्तान की शांति के संकल्प को कोई कमजोर नहीं कर सकता।”

उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

BLA की पहली ट्रेन हाईजैकिंग, लेकिन पहले भी कर चुका है हमले

➡️ यह पहली बार है जब BLA या किसी अन्य उग्रवादी समूह ने यात्रियों से भरी ट्रेन को हाईजैक किया है।
➡️ पिछले साल से, BLA ने सुरक्षा बलों, सरकारी प्रतिष्ठानों और विदेशी नागरिकों पर हमले तेज कर दिए हैं।
➡️ इससे पहले, BLA आतंकियों ने इस इलाके में रेलवे ट्रैक को रॉकेट और रिमोट बम से उड़ाने की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *