बार्सिलोना, 3 मार्च 2025: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में Lenovo ने कई अत्याधुनिक PC और AI-ड्रिवन टेक्नोलॉजी पेश कीं, जो पर्सनल कंप्यूटिंग के नए मानक स्थापित करेंगी। इनमें सबसे खास रहा Yoga Solar PC Concept, जो सोलर पावर्ड लैपटॉप है। इसके अलावा, कंपनी ने Yoga Pro 9i Aura Edition और IdeaPad Slim 3x जैसे लैपटॉप भी लॉन्च किए।
सौर ऊर्जा से चलेगा Lenovo Yoga Solar PC
Lenovo के Yoga Solar PC Concept में ‘Back Contact Cell’ तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे 24% सोलर एनर्जी कन्वर्जन संभव हो पाया है। यह सिस्टम माउंटिंग ब्रैकेट और ग्रिडलाइन्स को सोलर सेल्स के पीछे शिफ्ट करके अधिकतम सौर ऊर्जा अवशोषण सुनिश्चित करता है।
➡️ 20 मिनट की धूप में चार्ज करने पर यह लैपटॉप 1 घंटे तक वीडियो प्लेबैक कर सकता है, जिससे यह सस्टेनेबल कंप्यूटिंग की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

Yoga Pro 9i Aura Edition – क्रिएटर्स के लिए पावरफुल लैपटॉप
Lenovo का नया Yoga Pro 9i Aura Edition एक 16-इंच हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप है, जिसमें Intel Core Ultra प्रोसेसर और RTX 5070 GPU दिया गया है।
➡️ इसका PureSight Pro Tandem OLED डिस्प्ले बेहतर कलर एक्यूरेसी और विजुअल क्लैरिटी प्रदान करता है, जिससे क्रिएटिव वर्कफ्लो और प्रोडक्टिविटी में इजाफा होगा।
IdeaPad Slim 3x – AI-पावर्ड लैपटॉप को बनाएगा किफायती
Lenovo ने IdeaPad Slim 3x को भी प्रदर्शित किया, जो एक 15-इंच AI-पावर्ड लैपटॉप है।
➡️ जबकि Yoga Solar PC Concept अभी केवल एक प्रोटोटाइप है, Yoga Pro 9i Aura Edition और IdeaPad Slim 3x जल्द ही बाजार में उपलब्ध होंगे।
ThinkBook Flip Concept और Magic Bay Accessories भी हुए पेश
Lenovo ने ThinkBook Flip Concept भी शोकेस किया, जिसमें सेकेंडरी वर्टिकल डिस्प्ले दिया गया है।
➡️ इसके अलावा, Magic Bay accessories की मदद से यूजर्स अपने लैपटॉप में दो अतिरिक्त स्क्रीन जोड़ सकते हैं।
Lenovo के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंज्यूमर सेगमेंट के जनरल मैनेजर जुन ओयांग ने कहा कि,
“Yoga Pro 9i Aura Edition, IdeaPad Slim 3x और Yoga Solar PC Concept जैसी नई तकनीकों से यूजर्स को अधिक क्षमता और रचनात्मक स्वतंत्रता मिलेगी।”
