दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई-दुर्ग एवं जय हिंद ग्रुप द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ वीर भगत सिंह चौक कैंप 1 से शुरू होकर सुभाष चौक पहुंचीं। जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। तिरंगा यात्रा के पश्चात् भगत सिंह चौक के पास राष्ट्रगान एवं देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत चेयरमैन जसवीर सिंह, महासचिव गुरुनाम सिंह कुका, प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी, गणेश राम साहू, घनश्याम साहू, योगेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, बलदेव सिंह, सुखवीर सिंह ,रोका कश्मीर सिंह, रवि सिंह, राजवीर सिंह, चिंटू शर्मा, हेमंत तिवारी, राजेश, राजू साहू, अवतार सिंह, दिलीप पांडे, प्रसाद जायसवाल, नरेंद्र वर्मा, संतोष ठाकुर, सुनील गायक, चरणजीत सिंह, मोहन तिवारी, पप्पू गुप्ता, महिला वर्ग से इंदरजीत कौर, संतोष कौर, निंदक कौर, पाल कौर, परमजीत कौर, स्वर्णजीत कौर, पूनम कौर, दलबीर कौर, गुरमीत कौर, रूपिंदर कौर, रविंदर कौर, कमलजीत कौर, दीवान कौर आदि ने तिरंगा लेकर इस गरिमामय आयोजन में अपनी सहभागिता प्रदान की।