छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ, बैलेट पेपर से होगा मतदान

रायपुर: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए घोषणा की कि राज्य में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। इन चुनावों में मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।

डिप्टी सीएम ने बताया कि इन चुनावों के लिए सरकार ने पहले ही व्यापक तैयारी शुरू कर दी थी। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आरक्षण पद्धति में बदलाव किया गया है। पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर उसकी रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण निर्धारित किया जा रहा है।

इस बार के नगरीय निकाय चुनावों में कई अहम बदलाव किए गए हैं। महापौर और अध्यक्ष का चुनाव अब प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा। इसके अलावा, कई नए नगरीय निकायों का गठन किया गया है और नगर पंचायतों को नगर पालिकाओं में परिवर्तित किया गया है।

साव ने कहा कि नगरीय निकायों में महापौर और अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण 7 जनवरी तक निर्धारित कर लिया जाएगा। इसके बाद चुनाव कार्यक्रम तय कर लिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।