नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के 40 से अधिक स्कूलों को सोमवार सुबह ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, धमकी पाने वाले स्कूलों में मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल (आरके पुरम) और कैम्ब्रिज स्कूल शामिल हैं।
धमकी की शुरुआत सुबह 6:15 बजे पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल से हुई, जिसके बाद 7:06 बजे आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल को ईमेल मिला। धमकी भरे ईमेल में कहा गया, “मैंने स्कूल की इमारतों में कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छे से छिपे हुए हैं। यह इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाएगा, लेकिन कई लोग घायल हो सकते हैं। अगर मुझे $30,000 नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।”
धमकी मिलने के तुरंत बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रों को घर भेज दिया। पुलिस, दमकल विभाग, डॉग स्क्वाड, बम डिटेक्शन टीम और स्थानीय पुलिस ने स्कूलों में सघन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने बताया कि अब तक दिल्ली पब्लिक स्कूल और जीडी गोयनका स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।
यह घटना ऐसे समय में आई है जब एक हफ्ते पहले रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को भी ईमेल के जरिए बम धमकी मिली थी, जो बाद में एक अफवाह निकली।
पुलिस और प्रशासन ने सभी स्कूलों और अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही, इन धमकियों की गंभीरता से जांच की जा रही है।