पटना: बिहार के पटना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने महिला बैंक मैनेजर के साथ दुर्व्यवहार किया। यह घटना शुक्रवार (6 दिसंबर) को कैनरा बैंक की शाखा में हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी को महिला मैनेजर पर चिल्लाते और उनका मोबाइल फोन जमीन पर पटकते हुए देखा जा सकता है।
घटना के दौरान आरोपी की पहचान राकेश कुमार सिंह के रूप में हुई, जो पेशे से ठेकेदार है। महिला बैंक मैनेजर वंदना वर्मा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को धमकी देने और दुर्व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
राकेश कुमार ने बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसका CIBIL स्कोर खराब होने की वजह से उसका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया। इससे नाराज होकर राकेश ने महिला मैनेजर को धमकियां दीं और कहा कि वह उनका CIBIL स्कोर ठीक करें।
जब वंदना ने कहा कि बैंक CIBIL स्कोर नहीं सुधार सकता, तो राकेश गुस्से में आ गया और बैंक के अंदर हंगामा खड़ा कर दिया।
वीडियो में राकेश को यह कहते सुना गया:
“ज्यादा तेज बनेगी रे, मेरा सिबिल ठीक कर। न हुआ तो देखना, चैंबर में घुसकर क्या करेंगे हम। तुम रिकॉर्डिंग करोगी, हमें बेइज्जत करोगी? तुमको मेरे जैसे आदमी से पाला नहीं पड़ा है। जा कहीं पूछ लेना मेरे बारे में।”
महिला की शिकायत पर गांधी मैदान पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है।