बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद सोमवार को इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कुछ लोग सड़कों पर लाठियां और लोहे की छड़ें लेकर घूमते नजर आए। इस दौरान कुछ दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
हिंसा के विरोध में कई जगहों पर प्रदर्शन किए गए और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी हुई। पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च करते हुए स्थिति पर कड़ा नियंत्रण रखा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए। हिंसा की परिस्थिति पर सीएम की सीधी नजर है और उन्होंने घटना की जांच के लिए एडीजी कानून-व्यवस्था और सचिव गृह को ग्राउंड जीरो पर तैनात किया है। इलाके में सुरक्षा के लिए 12 कंपनी पीएससी, 2 कंपनी सीआरपीएफ, 1 कंपनी आरएएफ और गोरखपुर जोन की पुलिस बल तैनात की गई है।
रविवार को मंसूर गांव के महाराजगंज इलाके में दुर्गा विसर्जन के दौरान हिंसा भड़की, जिसमें 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।