हरियाणा चुनाव में अनियमितताओं का आरोप: कांग्रेस ने 13 सीटों पर गिनती में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी जीत ने कांग्रेस को नाराज कर दिया है। कांग्रेस ने मतगणना में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। पहले कांग्रेस ने सात विधानसभा सीटों पर गड़बड़ी का आरोप लगाया था, लेकिन अब पार्टी ने चुनाव आयोग को एक नया ज्ञापन सौंपकर 13 सीटों पर मतगणना प्रक्रिया में गड़बड़ियों की शिकायत की है, जैसा कि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है।

इन 13 सीटों में से 12 पर भाजपा ने जीत दर्ज की, जबकि एक सीट इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के खाते में गई। इनमें से 11 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था, जबकि एक सीट पर INLD और कांग्रेस के बीच और एक सीट पर भाजपा और एक निर्दलीय उम्मीदवार के बीच मुकाबला हुआ था।

कांग्रेस की ओर से यह ज्ञापन शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की टीम ने चुनाव आयोग को सौंपा। इस ज्ञापन में ईवीएम धोखाधड़ी के आरोपों के अलावा कांग्रेस के पानीपत से उम्मीदवार वरिंदर कुमार की शिकायत भी शामिल है। कुमार का दावा है कि मतगणना के दौरान कई ईवीएम कंट्रोल यूनिट्स में 99% बैटरी लेवल दिखा, जो संदिग्ध था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके चुनाव एजेंटों को फॉर्म 17C की कॉपी, जो कि एक पोलिंग स्टेशन में डाले गए वोटों की संख्या को रिकॉर्ड करती है, गिनती हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।