दक्षिण-पश्चिमी सीरिया में बम धमाके में सात बच्चों की मौत और दो अन्य घायल

दक्षिण-पश्चिमी सीरिया में शनिवार को सड़क किनारे एक बम धमाके में कम से कम सात बच्चों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया और युद्ध निगरानी एक संस्थान ने यह जानकारी दी।
इसी क्षेत्र में 2024 में अब तक इसी तरह की करीब 12 से अधिक घटनाओं में लगभग 100 लोग जान गंवा चुके हैं।

हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि दारा प्रांत के उत्तरी ग्रामीण इलाके में किस आंतकी संगठन ने बम लगाया था। यह प्रांत जॉर्डन और इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स के बीच में है। रूस समर्थित सीरिया सरकार की सेना और उनके सहयोगियों ने 2018 में दारा शहर और प्रांत पर कब्जा कर लिया था।

सीरिया की सरकारी एजेंसी ‘सना’ ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि इस घटना के पीछे उन चरमपंथी समूहों का हाथ हो सकता है जो कि अभी भी क्षेत्र में सक्रिय हैं।

ब्रिटेन में संचालित युद्ध निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने ज्यादा विवरण दिए बिना आरोप लगाया कि सरकार समर्थक मिलिशिया ने किसी की हत्या की साजिश के तहत बम लगाया था। इसने कहा कि धमाके में कम से कम आठ बच्चों की मौत हो गई है।
‘सना’ ने खबर में बताया कि धमाके में दो अन्य घायल हो गए हैं।