विधानसभा चुनाव 2023 : एक अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे नाम, भरना होगा प्रारुप-6

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ में लगभग तीन माह बाद होने वाले विधानसभा 2023 निर्वाचन को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा तैयारियां तेजी से प्रारंभ कर दी गई है। निर्वाचन के लिए जारी तैयारियों के तहत जहां आज दुर्ग जिले की सभी 6 विधानसभाओं के मतदान केंद्रों का प्रकाशन कर दिया गया है। वहीं मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को किया जाएगा। निर्वाचन में एक अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदान का अधिकार पाने के लिए मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकतें है। इसके लिए उन्हें प्रारुप-6 में आवेदन करना होगा। मतदाताओं की संख्या को देखते हुए जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल 15 मतदान केंद्रों की वृद्धि की गई है।

यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे ने अव्यवस्थित औपचारिक पत्रवार्ता में दी। चर्चा के दौरान अधिकांश पत्रकारों द्वारा निर्वाचन व मतदान केंद्रों के संबंध में मांगी गई जानकारी निर्वाचन अधिकारी उपलब्ध नहीं करा सके। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर खानापूर्ति के लिए बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में उप जिला निर्वाचन अधिकारी किसी सवाल का जवाब भी नहीं दे पाएं।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वितरित किए गए दस्तावेजों के अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन 2 अगस्त को किया जाना निर्धारित है। सूची पर दावा-आपत्ति के लिए 31 अगस्त तक की समयावधि प्रदान की गई। दावा-आपत्ति 12, 13, 19, 20 अगस्त को अवकाश के दिन भी स्वीकार की जाएगी। मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रारुप-6, कटवाने के लिए प्रारुप-7 तथा संशोधन के लिए प्रारुप-8 भर कर किसी भी तहसील कार्यालय में जमा करना होगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान या मतदान सूची संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के टोल फ्री नंबर 1950 पर कार्यालयीन अवधि में काल कर प्राप्त की जा सकती है।

इसके अलावा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने कटवाने अथवा संशोधन के लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन ऐप डाउनलोड कर अथवा voter.eci.gov.in पोर्टल पर भी आनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

दुर्ग जिले की 6 विधानसभाओं तथा दो आंशिक विधानसभाओं में 31 जुलाई की स्थिति में 13 लाख 91 हजार 986 मतदाता हैं। जिनमें 6 लाख 94 हजार 894 पुरुष तथा 6 लाख 97 हजार 39 महिला मतदाता शामिल है सर्वाधिक मतदाता वैशाली नगर विधानसभा (243177) में तथा सबसे कम भिलाई नगर विधानसभा (173831) में दर्ज है।