छत्तीसगढ़ से महाकाल के दर्शन करने गए बेमेतरा के युवक की मौत, टहलते समय होटल की छत से गिरा था नीचें

बेमेतरा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ से दोस्तों के साथ महाकाल के दर्शन करने गए एक युवक की मौत की खबर सामने आई हैं। युवक बेमेतरा जिले के नवागढ़ का निवासी था और रात में होटल की छत पर टहलते समय अचानक नीचे गिर गया। उज्जैन पुलिस हादसे और सुसाइड, दोनों एंगल से जांच कर रही है।

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं में से बेमेतरा जिले के नवागढ़ निवासी पुरुषोत्तम (25 वर्ष) पिता तुलसी की छत से गिरने से मौत हुई है। युवक अपने दोस्तों और परिजन के साथ यहां आया था। शनिवार रात सभी ने खाना खाया और छत पर टहलने चले गए। घटना इसी दौरान हुई।

मृतक अपने दोस्तों और परिजन के साथ कुल 15 लोग के साथ शगुन होटल में ठहरे थे। सभी शनिवार सुबह उज्जैन पहुंचे थे। होटल की दूसरी मंजिल पर रूम नंबर 12, 13 और 30 में रुके हुए थे।

मृतक के दोस्त और भाई रूपेश पाल, अजय साहू, दिलीप पाल, देवेंद्र साहू व अन्य ने बताया कि बाबा महाकाल के दर्शन कर लिए आए थे। भोजन करके सभी दोस्त होटल की छत पर घूम रहे थे। अचानक पुरुषोत्तम नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

युवक के साथ आए लोगों ने बताया कि वे सभी 3 दिन का प्लान बनाकर आए थे। उज्जैन के अलग – अलग तीर्थ स्थल घूमने का प्लान था। 31 जुलाई को लौटना था।