भ्रष्टाचार कर संपत्तिकर की राशि का किया कम आंकलन, आप ने अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर दिया धरना

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। निगम प्रशासन पर पूंजीपति लोगों की संपत्ति पर आपसी लेन देन कर निर्धारित से कम करारोपण किए जाने का आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाया है। इस मुद्दे को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को धरना दिया। उन्होंने भ्रष्टाचार कर कम करारोपण कर निगम को राजस्व की क्षति पहुंचाने वाले निगम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि वार्ड 55 एमपी टोबेको कार्पोरेशन के संपत्ति कर के असेसमेंट में गड़बड़ी की गई है। नगर निगम दुर्ग को लाखो रु के राजस्व की हानि पहुंचाने के संबध में साक्ष्यों के साथ शिकायत 18मई 2023 को की गई थी, लेकिन आज दिनांक तक शिकायत की जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। मीडिया के माध्यम से जानकारी में आया है की वो फाइल ही गुम हो गई है l इस बात मैं कितनी सच्चाई है इसकी जानकारी चाही गई l शिकायत के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का पत्र जारी किया l फिर मीडिया से जानकारी में आया कि फिर एक सप्ताह का समय दिया यह समझ से परे है।

पूर्व में भी ऐसी शिकायत की गई जिसे रफा दफा कर दिया गया l हमारा आकलन यह कहता हैं कि निगम के द्वारा बड़े संपत्ति करदाताओं के साथ साठ गांठ कर अपना कुछ लाभ लेकर निगम के राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है, साथ ही उसकी भरपाई गरीबों से कर लेकर की जाती है, जो की सर्वथा गलत है।

पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि शिकायत किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने और दोषियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही होने के कारण दुर्ग निगम की विशेष सामान्य सभा के दौरान उन्हें धरना देने मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर न्यायालय की शरण में जाने की भी चेतावनी दी है।

धरना प्रदर्शन में आप के डॉ. एस के अग्रवाल, मेहरबान सिह, के ज्योति, एम आर खान, आशीष कश्यप, छम्मन देवांगन, रऊफ अंसारी, माणिक चंद साहू, बलदेव साहू, जगदीश धर्मगुडी, मनीष मिश्रा, सोनू यादव, दीपक गुप्ता, सूरज गुप्ता, अजय रामटेके, हरचरण सिंह, रजत पांडे, अजय साहू, रमेश राजपूत, देवनारायण भारद्वाज, शंकर ठाकुर, रवि साहू, छबिलाल साहू सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहेl