दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश में नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2023 के तहत् मंगलवार 27 जून को मतदान होगा। प्रदेश के आठ नगरीय निकाय के ख़ाली पार्षद के आठ पदों के लिए कुल 18 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।
इनमें जिला जांजगीर-चांपा में नगरपालिका परिषद् चांपा का वार्ड क्रमांक 24, रायपुर में नगर पंचायत खरोरा का वार्ड क्रमांक 13, महासमुंद में नगर पंचायत तुमगांव का वार्ड क्रमांक 5, दुर्ग में नगरपालिक निगम दुर्ग का वार्ड क्रमांक 42 एवं नगरपालिका परिषद अहिवारा का वार्ड क्रमांक 14, बेमेतरा में नगरपालिका परिषद् बेमेतरा का वार्ड क्रमांक 6, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के नगर पंचायत अम्बागढ़ चौकी का वार्ड क्रमांक 6 तथा कोण्डागांव में नगरपालिका परिषद् कोण्डागांव का वार्ड क्रमांक 18 सम्मिलित है।
मंगलवार 27 जून की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएगा । वहीं 30 जून को सुबह नौ बजे से मतगणना होगी।