बीरनपुर हिंसा : बंद के दौरान घर को आग के हवाले करने के पांच आरोपी गिरफ्तार, ब्लॉस्ट में बाल-बाल बचें थे आईजी

बेमेतरा (छत्तीसगढ़)। जिले के बिरनपुर में हुई हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद के दौरान घर जलाने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे में दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा बाल-बाल बचे थे। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। ये सभी आरोपी खैरागढ़, कवर्धा जिले के रहने वाले हैं।

10 अप्रैल को बिरानपुर गांव से बाहर एक मकान के बाहर पुलिसकर्मी निगरानी कर रहे थे। उसी दौरान किसी ने घर में आग लगी दी थी। आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट भी हुआ था। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच की थी। तब पता चला कि यह मकान खातून बी की नाम की महिला का है। पुलिस ने इस मामले में अजय रजक, प्रवीण कुमार साहू, संदीप साहू , प्रदीप रजक और दिनेश रजक को गिरफ्तार किया है।

गांव में हिंसा के मद्देनजर धारा 144 पहले से लगाई गई है। गांव में बिना अनुमति के किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। शुक्रवार को एसडीएम विश्वास राव मस्के खुद गांव में मुनादी के लिए निकले थे। पुलिस की टीम भी गांव के चारों तरफ तैनात है।