ऑल इंडिया नौ-सैनिक कैंप, छत्तीसगढ़ के राहुल ने फायरिंग प्रतियोगिता में हासिल किया गोल्ड मैडल

आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित ऑल इंडिया नौसैनिक कैंप में भिलाई के एनसीसी कैडेट राहुल वर्मा ने गोल्ड मैडल हासिल राज्य को गौरांवित किया है। 11 दिवसीय यह कैंप 2 से 13 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था। जिसमें राहुल छत्तीसगढ़ नेवल यूनिट की ओर से शामिल हुए थे।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राहुल वर्मा वैशाली नगर, भिलाई के इंदिरा गांधी शा. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र है। इस कैम्प में देशभर के 17 डायरेक्टेड नेवल यूनिट के लगभग एक हजार कैडेट्स ने हिस्सा लिया था। कैम्प में कैम्प से सीमाफोर, बोट पुल्लिंग, सीमेनशिप, हेल्थ एण्ड हाईजिन, फायरिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। एनसीसी कैडेट राहुल वर्मा ने फायरिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने एमपी एण्ड सीजी डायरेक्टेड एवं छत्तीसगढ़ नेवल यूनिट रायपुर के साथ इस महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। उनकी इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम, एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेेंद्र एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

You cannot copy content of this page