नवराष्ट्र निर्माण के लिए युवा दिवस पर दौड़े सैकड़ों युवा

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। गुरूवार की अल सुबह युवाओं के आदर्श, युवाओं के प्रेरणापुंज व समाज को एक नई दिशा प्रदान करने वाले महामानव स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा संस्कारधानी में आयोजित मैराथन दौड़ में नवराष्ट्र निर्माण के लिए युवा दिवस पर सैकड़ों युवा मैराथन प्रतियोगिता का हिस्सा बने। भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले संपन्न हुए इस आयोजन में सुबह से ही युवाओं ने उत्साह से सहभागिता निभाई और मैराथन दौड़ के जरिये दौड़-श्रेष्ठ भारत के लिए, दौड़-युवा भारत के लिए के नारे के साथ एक संदेश शहर को दिया।

मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय गुरुद्वारा चौक से सुबह 6.30 बजे हुआ। गौरतलब है कि यंग इंडिया रन कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को भारत देश के प्रति अपने कर्तव्यों के जागरण हेतु यह कार्यक्रम पूरे देश में एक साथ आयोजित किया गया था।

राजनांदगाव में होने वाली इस प्रतियोगिता में ग्राम डिलापहरी के द्वारका वर्मा व अशोक वर्मा ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि तीसरे स्थान पर ग्राम सुंदरा के अनिल कुमार ने जीत दर्ज की, जिन्हें इनाम के तौर पर पांच हजार, तीन हजार एवं दो हजार की नगद राशि दे कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख, मधुसूदन यादव, रमेश पटेल, सचिन बघेल, नीलू शर्मा, विष्णु साव, शिव वर्मा, घासी साहू, रघुवीर वाधवा, योगेश बागड़ी सहित अन्य लोग मौजूद रहे व धावकों का उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण में सहभागी बनने, धर्म, न्याय व आपसी प्रेम तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के उद्देश्य में सफल होने की नीतियों को लेकर पूरे देश में आज युवाओं ने मैराथन के इस वृहद कार्यक्रम में हिस्सा लिया है और समाज को एक नया संदेश दिया है।

मोनू ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शपों पर चल कर ही एक सभ्य व चेतन समाज का निर्माण संभव है और हम सबको उनके बताये मार्ग पर चल कर अपने व समाज के नव निर्माण में सहायक बनना चाहिए।इस अवसर पर गुरद्वारा प्रबंधन की और से सभी धावकों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी एवं डॉक्टर गौरव जैन की मेडिकल टीम सुबह से ही मौके पर तैनात रही, जिनका आभार मोनू बहादुर सिंह ने जताया है और कहा कि ये संस्कारधानी ही है जहां इस तरह के सेवाभावी लोग हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के एक-दूसरे की मदद करते हैं।

मैराथन दौड़ के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोलू सूर्यवंशी, गोलू गुप्ता, सुमित भाटिया, नागेश यदु, मैराथन कार्यक्रम प्रभारी आकाश चोपड़ा, अशोक निर्मलकर, मुकेश शर्मा, शिवम यादव, उज्जवल कसेर, आशुतोष सिंह, कमलेश प्रजापति, प्रखर श्रीवास्तव, आशीष जैन, कमलेश लहरे, प्रहलाद सिन्हा, सोमेश मानिकपुरी, नितेश नायक, प्रवीण शुक्ला, हिमांशु सोनवानी, जैकी सोनकर, राहुल यादव, आशु कसार, राघव ठक्कर, लक्ष्मण यादव, विकास साहू, रोहित सिन्हा, आशीष सिन्हा, सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।