मंदी का असर, ट्राली पर विराजें गणपति

देश की मंदी का असर गणशोत्सव पर भी नजर आ रहा है, लेकिन जहां चाह हो वहां प्रतिकूल परिस्थिति भी बाधक नहीं बन सकती है। इसकी मिसाल रायपुर जिले के भटगांव के किशोरों ने दी है। उन्हें आर्थिक तंगी के चलते श्रीगणेश की प्रतिमा को टे्रक्टर ट्राली पर विराजमान करना पड़ा। रायपुर जिले के भटगांव में यह नजारा देखने को मिला। फोर्थ नेशन के पत्रकार आनंद राजपूत ने इस नजारे को अपने कैमरें में कैद कर लिया। ग्राम के युवाओं ने बताया कि गांव में गणेशोत्सव पारंपरकि प्रथा से हर वर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष आर्थिक सहयोग में कमी के कारण गणेश जी को टे्रक्टर की दो ट्रालियों को मिलाकर विराजित करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनकीं मंशा भी पंडाल को भव्य स्वरुप प्रदान करने की थी, लेकिन आवश्यक्ता अनुसार राशि का संग्रह नहीं हो पाया। जिसके चलते मौजूदा संसाधनों व सामग्री का उपयोग कर पंडाल बनाया गया है।

You cannot copy content of this page