ग्राम माटरा को आदर्श गांव बनाने के लिए वेल्फेयर फाउंडेशन कोशिश एक पहल ने सराहनीय पहल की है। आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से अर्जित आय का उपयोग गांव के विकास में किया जाएगा। इसके लिए वेब म्यूजिकल क्लब का गठन किया गया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़) । कोशिश एक पहल वेलफेयर फाउंडेशन संस्था ने पिछले दिनों शहर के पुराना बस स्टैंड से इस चैरिटी की शुरुआत की है। गीतकार शैलेन्द्र की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन कर वेब म्यूजिकल क्लब का गठन किया गया। आयोजन में संस्था के सदस्यीय गायकों ने मंच पर प्रस्तुति दी। संगीत विशारद विश्व रिकॉर्डधारी दीपेंद्र हालदार के आतिथ्य में पंकज मिश्रा, अमित शर्मा, हरिका, गीताजी, मुकेश और अतानु के टीम ने नए और पुराने गानों से अपनी प्रस्तुति दी। मंच संचालन अंचल के गायक अजय शुक्ला और निशा साहू ने किया। कोशिश के अध्यक्ष महेश नायडू और संस्थापक हिमांचल मिश्रा ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि उनके म्यूजिकल क्लब को अवसर दें ताकि उससे प्राप्त राशि ग्राम माटरा को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने हेतु लगाया जा सके। आयोजन की व्यवस्था में मनीष सिंह, कुलदीप सिंह, प्रशांत पांडेय, भावेश चावड़ा, अजय साहू, डी पी मिश्रा, जयंत पुरोहित, कौशल साहू, अजय तामूरिया, महेश यादव का विशेष योगदान रहा।