भारत जोड़ो यात्रा के बाद ब्लाक स्तर पर हाथ जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन करेगी कांग्रेस : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर (छत्तीसगढ़)। दिल्ली दौरे से लौट कर रविवार को सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। हर ब्लॉक में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक दो मुद्दों पर बात हुई है। पहला भारत जोड़ो यात्रा और अगले अधिवेशन को लेकर चर्चा हुई। अधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़ का प्रस्ताव मैंने बैठक में रखा। प्रस्ताव को सभी ने स्वीकार किया, और खरगे ने अनुमति दी। वहीं छत्तीसगढ़ को पहली बार अधिवेशन की अनुमति मिली है यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा- हमारे साथियों ने पूरी ताकत के साथ मेहनत किया है। प्रत्याशी के संबंध और सरकार की उपलब्धियों पर हमने वहां पर वोट मांगा है। कल चुनाव होने हैं और हमें पूरा विश्वास है हमारी जीत होगी। चार उप चुनाव के जीत के जैसे ही हम यह उपचुनाव भी जीतेंगे।

मलिकार्जुन खरगे के बयान पर सीएम ने कहा कि सभी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा होनी चाहिए। इसका परफॉर्मेंस बेहतर नहीं उसकी जगह दूसरे को मौका देना चाहिए। कांग्रेस की मजबूती के लिए मलिकार्जुन खरगे ने कहा था कि जो लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने में सक्षम है, उन नए लोगों को कांग्रेस पार्टी में जगह मिलेगी।