बागबहरा से ढाई साल के बच्चें का किया अपहरण दुर्ग में लावारिस छोड़ा, आरोपी की पुलिस को तलाश

महासमुंद जिले के बागबहरा से अपहृत अपहृत हुआ बच्चा दुर्ग से बरामद हुआ है। बच्चें की तलाश में परिजनों के साथ बागबहरा पुलिस भी दुर्ग पहुंची हुई थी। अपहरण कर्ता बच्चें को दुर्ग रेलवे स्टेशन में भिखारियों के बीच छोड़ कर फरार हो गया था। पुलिस ने बच्चें को उसके परिजनों को सौंप कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है।

फोटो : आरोपी संजय चौहान

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। 4th NATION को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सबेरे बागबहरा के हृद्यानंद बारी का ढ़ाई साल का पुत्र वरुण घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान संजय चौहान उसे उठाकर भाग निकला। घटना सबेरे लगभघ 10 बजे की है। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन घबरा गए। संजय अपहृत बच्चें के परिजनों के परिचत का है। जिसके चलते संजय के प्राय: दुर्ग आने की जानकारी उन्हें थी। बच्चें को संजय द्वारा दुर्ग लेकर आने की संभावना के चलते परिजन बागबहरा पुलिस के साथ दुर्ग आए थे। परिजन बच्चें को दुर्ग के रेल्वे स्टेशन में खोज रहे थे। इसी दौरान रेलवे पुलिस को भिखारियों के बीच एक बच्चें को किसी युवक द्वारा छोड़कर भाग जाने की जानकारी मिली। रेलवे पुलिस ने बच्चें को बरामद कर उसे परिजनों के हवाले किया। बच्चें को लावारिस छोडऩे वालें युवक की तलाश का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बागबहरा पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।

You cannot copy content of this page