शहर में निर्माण कार्यों का आयुक्त प्रशिक्षु IAS ने लिया जायजा : कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत शहर में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए नगर निगम द्वारा भरसक प्रयास जारी है।आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने कार्य स्थल पहुंचकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वार्ड 49 विद्युत नगर नाला एवं विधायकनिधि से हो रहे विद्युत नगर गार्डन सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने मौके पर निरीक्षण करते हुए अधिकारी को विभिन्न विकास कार्यो का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा दिए।इस दौरान कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा,निज सहायक आयुक्त शुभम गोईर एवं ठेकेदार मौजूद थे। दोनो जगहों के निर्माण कार्यो का पारदर्शिता, उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी निर्माण कार्य को अपनी निगरानी में करवाये, डामरीकरण कार्य को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारी को गुणवक्ता का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए हैं।