छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुईया उइके का उज्जैन आगमन पर आत्मीय स्वागत

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ राज्य की राज्यपाल अनुसुईया उइके का उज्जैन सर्किट हाऊस आगमन पर मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यपाल उइके का कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय, प्रो.शैलेन्द्र कुमार शर्मा, कालिदास अकादमी के प्रभारी निदेशक संतोष पण्ड्या आदि ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर एडीएम  संतोष टैगोर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे।