
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अन्नकूट के नाम से भी पहचाने जाने वाली गोवर्धन पूजा आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम बैलोदी में अपने स्वजनों और ग्रामीण जनों के बीच हर्षाेल्लास के साथ मनाई। मुख्यमंत्री बेलौदी के कला मंच में ग्राम वासियों से रूबरू हुए। यहां उनकी उपस्थिति में दिव्य शक्ति से पर्वत को उंगली में उठाए हुये श्रीकृष्ण भगवान की आकृति के समक्ष ग्राम वासियों ने हर्षाेल्लास के साथ भगवान की पूजा गाय की परिक्रमा कर परिपूर्ण कराई।
ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री का टीका किया और आपस में भी टीका कर आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गोवर्धन पर्व को प्रकृति प्रेम व परोपकार का प्रतीक बताया। प्रकृति की पूजा और संरक्षण आने वाले भावी पीढ़ियों के लिए अति आवश्यक है, इसलिए उन्होंने सभी को इस पर्व के मूलमंत्र का अनुसरण करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा लोक आस्था का यह पर्व सभी के जीवन में नव उर्जा व बंधुत्व का संचार करे व हर घर धन धान्य से परिपूर्ण हो ऐसी मेरी कामना है। बेलौदी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ग्रामीण संस्कृति के अनुरूप जोहार भी किया। मुख्यमंत्री ने गांव का भ्रमण भी किया और स्वजनों और ग्रामीणों से भेंट किया साथ ही साथ बच्चों और महिलाओं के साथ सेल्फी भी ली।
