असम में उल्फा से जुड़े ठिकानों पर NIA का छापा, डिजिटल उपकरण व गोला-बारूद बरामद

नई दिल्ली। असम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (ULFA) में युवाओं की भर्ती मामले में की गई है। एनआईए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य के सात जिलों में 16 ठिकानों पर छापा मार गया।

एनआईए की टीम ने इस छापेमारी में डिजिटल उपकरण, गोला बारूद के साथ आपत्तिजनक दस्तावेज और उल्फा से संबंधित साहित्य जब्त किया गया है।अधिकारियों ने बताया, यह छापेमारी कामरूप, नालबाड़ी, डिबरूगढ़ जैसे जिलों में की गई। अधिकारियों ने अनुसार, उग्रवादी संगठन के लिए धन की उगाही, युवाओं को गैरकानूनी कामों में लगाने और उनके प्रशिक्षण के लिए भारत-म्यांमार सीमा पर ट्रेनिंग कैंप संचालित करने की जानकारी एनआईए को प्राप्त हुई थी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आगे की जांच अभी जारी है।