मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या सिन्हा जूहु के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। विद्या को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें फेफड़े और दिल संबंधी दिक्कत होना बताया जा रहा है। फिलहाल वे आईसीयू में हैं और को वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।
71 साल की हो चुकी विद्या फिल्म रजनीगंधा’और छोटी सी बात में किए गए अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ‘पति पत्नी और वो’ समेत मुख्यधारा की तमाम हिंदी फिल्मों में काम किया है। बड़े पर्दे की फिल्मों के अलावा वे कुबूल है, काव्यांजली और कुल्फी कुमार बाजेवाला जैसे टीवी धारावाहिकों में भी दिखाई दी हैं।