शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत, समर्थित विधायकों साथ सूरत गए, ठाकरे सरकार पर संकट के बादल

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ठाकरे सरकार में मंत्री और उन्हीं की पार्टी शिवसेना के शीर्ष नेता एकनाथ शिंदे कथित तौर पर भाजपा शासित गुजरात में सूरत के मेरिडियन होटल में पार्टी के 21 अन्य विधायकों के साथ ठहरे हुए हैं। उनसे पार्टी नेता संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उद्धव ठाकरे सरकार पर खतरे की घंटी बज गई है।

सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे, जो कथित तौर पर नाराज हैं, पार्टी के “संपर्क से दूर” हैं। यह पता चला है कि पालघर के विधायक श्रीनिवास वांगा, अलीगढ़ के विधायक महेंद्र दलवी और भिवंडी ग्रामीण के विधायक शांताराम मोरे भी “पहुंच से बाहर” हैं। सूत्रों ने बताया कि गुजरात के होटल में शिवसेना के कुल 22 विधायक ठहरे हुए हैं, जिनमें से पांच मंत्री हैं। बताया गया है कि हालात को संभालने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आपात बैठक कर रहे हैं।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, “यह मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह ही उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने की भी साजिश है” उन्होंने कहा, “शिवसेना वफादारों की पार्टी है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।”
राउत ने आगे कहा कि उन्होंने सूरत में ठहरे कुछ विधायकों से बात की है। उन्होंने कहा, “उनमें से कुछ लौटना चाहते हैं,  लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी जा रही है।”  उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी विधायक “वफादार शिव सैनिक” हैं।
विपक्षी भाजपा के सूत्रों ने दावा किया है कि शिंदे के साथ शिवसेना के 13 विधायकों के अलावा सूरत के होटल में पांच निर्दलीय विधायक भी हैं।
यह संकट सत्तारूढ़ गठबंधन महा विकास अघाड़ी  और भाजपा के विधान परिषद चुनावों में पांच-पांच सीटें जीतने के कुछ घंटों बाद आया है। विपक्षी भाजपा ने सभी पांच सीटों पर जीत हासिल की। कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे सत्ताधारी गठबंधन के लिए एक झटके में हार गए।
एकनाथ शिंदे की गिनती शिवसेना के कद्दावर नेताओं में होती है। उन्होंने प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका यह कदम उद्धव ठाकरे सरकार के लिए मुसीबतें बढ़ा सकता है।
गठबंधन में शामिल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी तीनों दलों से शिंदे नाराज बताए जा रहे है। गौरतबल है कि महाविकास अघाड़ी की महाराष्ट्र में सरकार बनी तो शिंदे को मंत्री बनाया गया था।