बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। रेलवे ने 19 से 27 जून तक रेलवे ने 18 ट्रेनों को फिर से कैंसिल कर दिया है। बताया गया है कि अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में तीसरी लाइन में विद्युतीकरण का काम होगा। ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद जताया है पर किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। इससे पहले शुक्रवार को भी 18 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था।
रेलवे ने फरवरी में विकास कार्य के बहाने 23 यात्री ट्रेनों को एक माह के लिए रद्द कर दिया था। इसके बाद मार्च में 32 ट्रेनों को कोयला परिवहन के नाम से दो माह के लिए कैंसिल कर दिया गया। फरवरी, मार्च और अप्रैल के बाद मई में कोयला लदान के नाम से फिर से रेलवे ने 40 से अधिक यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्री ट्रेनों को कैंसिल करने से यात्रियों को खासी परेशानी हुई। इसके चलते स्थानीय लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने रेल प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया। लेकिन, इसका रेलवे पर कोई असर नहीं हुआ। अब फिर भी तीसरी लाइन के काम के चलते पिछले दो दिनों में 36 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
19 से 25 जून को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर –चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 से 26 जून को चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18258 चिरिमिरी -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
25 जून को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
26 जून (रविवार) को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
23 जून को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
26 जून को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 जून को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 जून को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
23 जून को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20, 23 एवं 25 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21, 24 एवं 26 जून को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 एवं 21 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 एवं 22 जून को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 एवं 26 जून को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी –गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 एवं 27 जून को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।