ससुराल में हुई बेज्जती का बदला लेने पत्नी का गला घोंटकर लटकाया फांसी पर, पुलिस की गिरफ्त में आया पति

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ससुराल में हुई बेज्जती को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ। विवाद को लेकर पति ने पत्नी का मुंह दबाकर गला घोंटकर कर हत्या कर दी और मौत को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। शव के चिकित्सकीय परीक्षण में खुलासा होने पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला रानीतराई थाना क्षेत्र का है। पुलिस को 17 मई को सूचना मिली थी कि ग्राम बोरेंदा निवासी 25 वर्षीया विवाहिता राजकुमारी यदु का शव फांसी पर लटका हुआ है। विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को चिकित्सकीय परीक्षण पर भेजने के बाद मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर खुलासा हुआ की विवाहिता की मौत फांसी के फंदे पल लटकने से नहीं बल्कि मुंह और गला दबाने के कारण दम घुटने से हुई है। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की थी। पड़ताल में पति घनश्याम यदु द्वारा पत्नी का हत्या किए जाने की जानकारी सामने आई।
प्रारंभिक पूछताछ में मृतिका के पति धनश्याम यदु द्वारा अपना कथन बार-बार बदलने पुलिस का संदेह उस पर बढ़ गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपनी पत्नि एवं बच्चे को लेकर अपने ससुराल मंदिर हसौद पूजा कार्यक्रम में गया था। जहां ससुराल वालों द्वारा मेरे साथ लडाई झगड़ा कर मारपीट कर दिया। उसी बात को लेकर अपनी पत्नी से आये दिन झगड़ा होता था। घटना दिनांक को उसी बात को लेकर पति पत्नी दोनों के बीच विवाद हो गया जिस कारण खाट में रखे कथरी से अपनी पत्नी के मुह को दबाकर तथा हाथ से गला को दबाने से बेहोश होने के बाद गमछा से गला को दबाकर हत्या कर दिया, उसके बाद अपने बचाव मे आत्महत्या बताने की नियत से अपनी पत्नी के गले में साड़ी को बाध कर फासी पर लटका दिया। आरोपी द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करना कबूल करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
इस खुलासे में एसडीओपी पाटन देवांश राठौर: के निर्देशन में टीआई निरीक्षक मनोज प्रजापति, एएसआई नकुल प्रसाद ठाकुर हेड कांस्टेबल लोकेश लहरी कांस्टेबल तुलेश धनकर, तालेंद्र चंद्राकर, धनंजय सिन्हा, लक्ष्मी नारायण, डेकेश बछोर नेताम, तुकाराम निर्मलकर की विशेष भूमिका रही।