खेल-खेल में सीखने की प्रवृति विकसित करने ग्राम महमरा में लगा समर कैम्प, बच्चों को दिए गए टिप्स

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले के प्राथमिक शालाओं में समर कैंप कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ग्राम महमरा में समर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चे, पालक एवं समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य खेल-खेल में सीखना, मजेदारी और स्कूल में सीखे ज्ञान की पुनरावृत्ति कराते हुए बच्चों के विकास स्तर को बढ़ाना है।

इस दौरान बच्चों के साथ कविता, कहानी सुनाना, कहानी वाचन, पेंटिंग एवं स्कुल में सीखे कार्याे की पुनरावृत्ति कराई गई।
समर मेला के दौरान ग्राम महमरा के सरपंच शिव निषाद और झुमुक द्वारा बच्चों को कहानी सुनाई गई। इस अवसर पर नींव कार्यक्रम के जिला समन्वयक हेमंत साहू, ब्लॉक समन्वयक प्रदीप शर्मा, विजय आदित्य, जागेश्वर एवं शिक्षा सारथी झुमुक उपस्थित थे।