दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुलगांव स्थित भारती कालेज की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा ने इस घटना को हास्टल के रूम में अंजाम दिया। छात्रा कालेज में फार्मेसी फस्ट इयर में पढ़ाई कर रही थी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को मौके से किसी प्रकार का सोसाइडल नोट नहीं मिला है। जिससे चलते छात्रा द्वारा आत्महत्या किन कारणों से की गई का खुलासा नहीं हो पाया है।
शुक्रवार की सबेरे पुलगांव पुलिस को इस घटना के संबंध में सूचना मिली। मृतक छात्रा यामिनी राजपूत (21 वर्ष) भारती कालेज में अध्ययनरत थी और कालेज के रिद्धि-सिद्धि हास्टल के रूम न. 61 में अपनी रूममेट कुलेश्वरी के साथ रहती थी। पूछताछ में जानकारी सामने आई कि यामिनी नारायणपुर की निवासी थी और लगभग एक वर्ष से हास्टल में रह रही थी। यामिनी की रूममेट कुलेश्वरी ने बताया कि सबेरे मृतका पढाई करने के लिए रूम न. 60 में गई थी। सबेरे लगभग 8 बजे फोन लगाने पर उसने फोन नहीं उठाया। रूम में पहुंचने पर दरवाजा बंद था।खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुलने हास्टल स्टाफ की मदद से दरवाजा को तोड़ा गया। अंदर यामिनी का शव सिलींग फैन से फांसी पर लटका हुआ था। पुलिस ने बताया कि शव स्कार्फ की मदद से लटका हुआ था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।