लेजर बुक आनलाईन आईडी पर चल रहा था सट्टे का कारोबार, तीन आरोपी गिरफ्तार, बैंक खाते फ्रीज

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। आनलाइन सट्टा के एक बड़े कारोबार का खुलासा मोहन नगर पुलिस ने किया है। आरोपी लेजर बुक नाम से आईडी बनाकर इसे अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपए के लेन देन का हिसाब बरामद किया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी आइपीएल के आनलाईन क्रिकेट मैचो पर हार्स रेसिंग, ग्रे हाउण्ड रेसिंग के साथ कव्डडी खेलो में आनलाईन लाखो रूपये का दांव लगवाने का काम कर रहे थे। पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों के बैंक खातों में जमा 10 लाख रुपए की राशि को फ्रीज किया गया है।

बता दें कि वर्तमान में आइपीएल क्रिकेट मैचों का दौर चल रहा है। इन मैचों पर आनलाइन सट्टा बाजी भी पूरे शबाब पर है। जिस पर रोक लगाने एसएसपी बीएन मीणा ने अधिनस्थ अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिस पर एएसपी सिटी संजय ध्रुव, सीएसपी दुर्ग जितेन्द्र कुमार यादव, डीएसपी क्राइम नसर सिद्धिकी के मार्गदर्शन में जिले में में जुआ, सट्टा आनलाईन आईपीएल क्रिकेट मैचो में सट्टे के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान चलाया गया। इसी क्रम में मोहन नगर पुलिस को सूचना मिली कि पुष्पक नगर में किराये पर मकान को लेकर आनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर टीआई जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई और घटना स्थल से आलोक सिंह राजपूत (32 वर्ष) पुष्पक नगर, खडग सिंह राजपूत (29 वर्ष) कैंप2, रामप्रवेश साहू (22 वर्ष) सुपेला को अपने कब्जे में लिया गया। कमरे में लेपटाप सेटअप तैयार कर आनलाईन क्रिकेट मैच में हार्स रेसिंग , ग्रे हाउण्ड रेसिंग, कबडडी खेलो में आनलाईन आईडी बनाकर उसमें पैसा प्राप्त कर उसके बदले सट्टा खेलने वालों का रकम अदान प्रदान किए जाने की जानकारी सामने आई। आरोपी अभिषेक व पिन्टू अन्य द्वारा उन्हें आनलाईन आईडी उपलब्ध कराकर रूपये पैसों का ट्रांसफर कर आनलाईन बैंकिंग के माध्यम से क्रिकेट व अन्य खेलो में सट्टा का काम करना बताये है। आरोपियों के कब्जे से अलग अलग कंपनियों जिसमें 01 नग ASUS कंपनी का सिल्चर कलर का लेपटाप एवं 01 नग HP कंपनी का सिल्वर कलर का लेपटाप , 02 नग लेपटाप का चार्जर , 01 नग इन्टरनेट राऊटर 10 नग अलग अलग कंपनियों के मोबाईल फोन जिसमें 01 नग लावा कंपनी का कीपेड मोबाईल , 01 नग विवो कंपनी का स्मार्ट फोन 02 नग वन प्लस कंपनी का स्मार्ट मोबाईल फोन , 04 नग रियलमी कंपनी का स्मार्ट मोबाईल फोन 01 नग रेडमी कंपनी का स्मार्ट मोबाईल फोन , 01 नमः एप्पल कंपनी का स्मार्ट फोन, विभिन्न बैंको के पासबुक अलग अलग खाता धारको के नाम से 15 नग , विभिन्न बैंको के क्रेडिट / डेबिट कार्ड अलग अलग कार्ड धारकों के नाम से 61 नग विभिन्न बैंकों के चेक बुक अलग अलग चेक बुक धारको के नाम से 39 नग एवं नगदी रकम् 16,500 रूपये बरामद किए गए। आन लाईन नेट बैंकिंग के माध्यम से रकम अदान प्रदान कर कुल 25 लाख रूपये से अधिक का ट्रांजेक्शन होने संबंधित स्टेटमेंट भी लेपटाप से पुलिस को प्राप्त हुआ है ।
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दबिश में टीआई मोहन जितेन्द्र वर्मा , टीआई वैशाली नगर विरेन्द्र श्रीवास्तव, एएसाई प्रमोद सिंह , कांस्टेबल मनीप अग्निहोत्री, प्रशांत पाटनकर, नवीन यादव , अमर सिंह , देब्रवत सिंह एवं सायबर सेल की विशेष भूमिका रहीं।

You cannot copy content of this page