दुर्ग (छत्तीसगढ़)। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ सहित चार राज्यों की रिक्त पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनावों की घोषणा कर दी है। इन विधानसभाओं से विधायक चुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं 16 अप्रैल को मतगणना की जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा, बिहार की बोहचन विधानसभा, पश्चिम बंगाल की आसनसोल, बालीगंज, महाराष्ट्र की कोल्हापुर (उत्तर) की विधानसभा सीट रिक्त है, जिनके लिए उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है। देखिए पूरा चुनाव कार्यक्रम…

