दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सीएमएचओ दुर्ग के पद पर नियुक्त डॉ. जेपी मेश्राम ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के और बेहतर करना उनकी प्राथमिकता होगी, जिससे जन सामान्य का विश्वास बढ़े। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने हर संभव प्रयास कर रही है। सरकारी अस्पतालों का बड़े पायमाने पर उन्न्यन हो रहा है। नई तरह की सुविधाएं विकसित करने के साथ ही नई यूनिट स्थापित किए जा रहे हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में इन सभी सुविधाओं का लाभ प्रत्येक जरुरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाएं।
डॉ मेश्राम ने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले के स्वास्थ्य अमले में प्रशासनिक कसावट लाना तो है कि इसके साथ ही सरकारी स्वाथ्य सुविधाओं के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाना भी है। इससे पहले नए सीएमएचओ डॉ जेपी मेश्राम की आमद पर गुरुवार को विभिन्न कर्मचारी संगठनों व स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। पूर्व सीएमएचओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने कार्यभार डॉ मेश्राम को सौंपा। बता दें की सीएस दुर्ग रहने के बाद डॉ जेपी मेश्राम अपर संचालक के पद पर रहे। उसके बाद 2020 से वे बतौर बालोद सीएमएचओ अपनी सेवाएं देते रहे। बालोद नया जिला होने के बावजूद डॉ मेश्राम ने वहां पर प्रसानिक कसावट लाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया और इसी का परिणाम है कि टीकाकरण से लेकर अन्य चिकित्सीय सुविधाओं में बालोद जिले की आत्मनिर्भरता बढ़ी। इससे पहले बालोद की जनता ज्यादातर चिकित्सीय सुविधाओं के लिए जिला अस्पताल दुर्ग पर निर्भर थी।