नयी दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ जल्द ही खेले जाने वाली टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है। अब विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा भारत के नए टेस्ट कप्तान होंगे। टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को सीरीज से आराम दिया गया है, जबकि केएस भारत को रिजर्व विकेट कीपर के रूप में शामिल किया गया है, तो शारदूल ठाकुर को दोनों ही सीरीज के लिए आराम दिया गया गया है। ईशांत शर्मा और ऋिद्धिमान साहा को ड्रॉप कर दिया गया है, तो वहीं उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. साथ ही टी20 टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है, तो संजू सैमसन को टी-20 टीम में जगह दी गयी है. टी20 में भी बुमराह टीम के उपकप्तान होंगे।
टेस्ट टीम में रवींद्र जडेजा की वापसी के साथ ही उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी भी हो रही है, तो वहीं, केएल राहुल चोटिल होने के कारण टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में टेस्ट टीम में उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे. इस सीरीज में दो टेस्ट और तीन टी20 खेले जाएंगे, जिसका आयोजन पहले होगा, जबकि टेस्ट बाद में होंगे। श्रीलंका का दौरा फरवरी 24 से शुरू होगा।
घोषित टेस्ट टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुबमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार को शामिल किया गया है।
वहीं श्रीलंका के खिलाफ टी-20 की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, सजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीव यादव और आवेश खान का चयन किया गया है।