महाराष्ट्र के सोलापुर में बंधक बनाए गए कवर्धा जिले के बैगा श्रमिक, मुक्त कराने प्रशासन ने प्रारंभ की कवायद

कवर्धा (छत्तीसगढ़) जयराम लोधी। महाराष्ट्र के सोलापुर में बंधक बनाए गए बैगा श्रमिकों को मुक्त कराए जाने की पहल जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ कर दी है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन में महाराष्ट्र के सोलापुर में फंसे कबीरधाम जिले के ग्राम पण्डरीपानी के 13 बैगा श्रमिकों (जिसमें 4 नाबालिग) को सकुशल गृह ग्राम वापस लाने के लिए अधिकारी, कर्मचारी का दल गठन किया गया है।
कलेक्टर शर्मा ने बताया कि बंधक बनाए श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए नायब तहसीलदार कुण्डा प्रकाश यादव, श्रम निरीक्षक सीआर नंदा, जिला बाल संरक्षण अधिकरी क्रांति साहू और थाना प्रभारी कुकदूर मुकेश सोम को जावबदारी सौंपी गई है। उन्होंने गठित दल को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए रवाना होकर जिला, पुलिस प्रशासन जिला सोलापुर महाराष्ट्र से संपर्क स्थापित कर बंधक बनाए श्रमिकों को मुक्त कराकर सकुशल गृहग्राम पहुंचाकर प्रतिवेदन करेने कहा है।